In this post we are sharing informational related to SSC combined graduate level exam 2018 in dual language English Or Hindi. The SSC CGL exam is usually done in three-tier or phase, although for some special service DEST (Data Entry Speed Test) and CPT (Computer Proficiency Test) is also organized at the phase 4 Or Tier-4.
- SSC CGL 2018
- SSC CGL Online Appy 2018
- SSC CGL Admit Card 2018
- SSC CGL 2018 Tier 1 To Tier 4 Exam Details
- SSC CGL 2017 Cut-Off
- SSC CGL 2018 Tier-4
- SSC CGL Age Limitation 2018
- SSC CGl Education Qualification 2018
- SSC Combined Graduate Level Exam Group B OR C Post Details 2018
- SSC CGL Pay Scale (Seventh Pay Commission 2018)
- Combined Graduate Level Exam Calendar 2018
- CGL Tier-1 TO 4 Exam Procedure Details, Syllabus Or Admit Card
- Computer Proficiency Test (CPT) In Tier-4 Exam
- Physical Eligibility For SSC CGl 2018 Post
- New Post In SSC CGl 2018 Exmanination
- SSC CGL Tier-I Examination Syllabus
- Tier-2 English Language Exam
- SSC CGL Tier-3 Examination Syllabus
- SSC CGL Tier-4 Examination Syllabus
SSC CGL 2018
SSC CGL is organized twice a year, just like CHSL,the application process of CGL begins only in the month of November, while Tier-I in March next year and Tier-2 in Tier-3 in June-July examinations is conducted, successful candidates in Tier I are called for Tier-II examination only and only after passing Tier-1 and Tier-2 examination, the candidate is will appear in the Tier 3 examination.
Job Created By SSC CGL Under 5 Years
Vacancies Created Under SSC CGL Last 5 Year | Total Number |
---|---|
SSC CGL 2013 | 16114 |
SSCCGL 2014 | 17166 |
SSC CGL 2015 | 9217 |
SSC CGL 2016 | 10750 |
SSC CGL 2017 | 6000+ |
SSC CGL 2018 | 20000 |
SSC CGL परीक्षा का आयोजन हर वर्ष दो बार करवाने का प्रयाश किया जाता हैं, CHSL की ही भाँति CGL की आवेदन प्रक्रिया भी साल के नवम्बर माह में अक्सर शुरू हो जाती है, जबकि आवेदन के अगले वर्ष मार्च के महीने में टियर-1 तथा जून-जुलाई में टियर-2 एवं टियर-3 परीक्षा का आयोजन कराया जाता है,सिर्फ़ टियर-1 में सफल छात्रों को ही टियर-2 की परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है और टियर-1 तथा टियर-2 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थी को टियर-3 की परीक्षा में शामिल होने दिया जाता हैं|
SSC CGL Online Appy 2018
The SSC combined graduate level exam 2018 application process generally starts in the month of May-June For the second time in one year. after the online application, the first phase ie Tier-I examination is generally conducted between 1 to 20 August. whereas the second phase of Tier-II examination Is organized in the month of November and the tier-3 examination of the third phase is done in the next year. For the special posts, the fourth phase Tier-4 examination is organized in February.
SSC CGL की दूसरी बार आवेदन प्रक्रिया मई-जून में शुरू होजाती है, ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रथम चरण यानि टियर-1 परीक्षा का आयोजन 1-20 अगस्त के बीच किसी भी समय किया जाता है, वही द्वितीय चरण की टियर-2 परीक्षा का आयोजन नवम्बर माह में किया जाता हैं तथा तीसरे चरण की टियर-3 परीक्षा का आयोजन अगले साल जनवरी माह में होता है, कुछ खास पदों के लिए चौथे चरण की टियर-4 परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाता है|
How To Apply For SSC CGL 2018
The application process is completed in two phases, first ‘register’ and second is completion of application form, age limit related to CGL examination and educational qualification information is given in table-1 and table-2, through the application process, course And complete information about the examination process can be obtained from the Commission’s website, http://www.ssc.nic.in and http://ssconline.nic.in.
आवेदन की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाती है, पहला ‘पंजीकरण करना’ तथा दूसरा आवेदन प्रपत्र को पूरा करना, SSC CGL आवेदन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम तथा परीक्षा प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट http://www.ssc.nic.in तथा ssconline.in से भी हासिल कर सकते हैं।
To apply online, the candidate has to first register himself on the official website of the Commission. After registration, the registration number and password provided by the official website of SSC CGL 2018 and students have to save this registration number and password for the communication. In the next phase of the application process, the candidate has to fill his other eligibility details along with his qualifications, after which he has to upload his passport size photograph and signature.
आवेदन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी को सर्वप्रथम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होता है. पंजीकरण के बाद साइट द्वारा उपलब्ध कराई गई पंजीकरण संख्या तथा पासवर्ड को अभ्यर्थी द्वारा भविष्य में आवश्यकता की दृष्टि से सँभालना होता है. आवेदन प्रक्रिया के अगले चरण में अभ्यर्थी को अपनी योग्यताओं सहित अन्य आवश्यक विवरणों को भरना पड़ता है, इसके पश्चात् अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करना पड़ता है.
After Registration OR Apply Online
The applicant must have the printout of registration and application form, the applicant has to pay the online or offline examination fee in the final phase of the application process, in each stage (Tier-1, Tier 2 and Tier-3) different admit card will be issued for the SSC CGL 2018 examination.
आवेदक को पंजीकरण व आवेदन प्रपत्र का प्रिंटआउट भी अपने पास अवश्य रखना चाहिए, आवेदन प्रक्रिया के अन्तिम चरण में आवेदक को ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करना पड़ता है, एसएससी परीक्षा के प्रत्येक चरण (टियर-1, टियर2 व टियर-3) के लिए अलग-अलग प्रवेश-पत्र निर्गत किए जाते हैं|
SSC CGL Admit Card 2018
SSC CGL 2018 admit card is put on the regional websites of the Commission’s website within one-and-two months of the application process. where the candidate can download his admit card by putting his date of birth, registration number etc., SSCCGL’s Tier I and Tier-2 Exam is a computer-based online examination, which also provides negative points.
प्रवेशपत्र आवेदन प्रक्रिया के डेढ़-दो महीने के अन्दर आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर डाल दिए जाते हैं, जहाँ अभ्यर्थी अपनी जन्म तिथि, पंजीकरण नम्बर आदि डालकर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकता है, SSC CGL Admit Card 2018 की टियर-1 तथा टियर-2 की परीक्षा कम्प्यूटर पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है, जिसमें नकारात्मक अंक का भी प्रावधान है|
SSC CGL 2018 Tier 1 To Tier 4 Exam Details
Tier 3 examination is a ‘descriptive test’ based on ‘pen and paper’, this exam is based on the candidate’s writing skills, in which candidates have to write about a specified topic which is asked by the commission.
टियर-3 की परीक्षा ‘पेन व पेपर’ पर आधारित ‘वर्णनात्मक’ या व्याख्यात्मक’ (Descriptive Test) परीक्षा होती है, जो अभ्यर्थी के लेखन-कौशल पर आधारित होती है, इसमें अभ्यर्थी को निर्दिष्ट विषय पर तय शब्द सीमा के दायरे में निबन्ध एवं पत्र-लेखन लिखना होता है|
Merit list of successful candidates is prepared in all three stages After Tier-3 examination. Successful candidates have to go through Computer Proficiency Test (CPT) under Tier-4, which is a qualifying, whereas Data Entry Skill Test’ (DEST) is organized in Tier 4 for posts like tax assistants.
टियर-3 के बाद तीनों चरणों में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार की जाती है, सफल उम्मीदवारों को टियर-4 के अन्तर्गत कम्प्यूटर प्रवीणता टेस्ट’ (CPT) से गुजरना पड़ता है, जो क्वालिफाइंग प्रवृत्ति का होता है, जबकि टैक्स असिस्टेंट जैसे पदों के लिए टियर-4 में ‘डाटा एंट्री स्किल टेस्ट’ (DEST) का आयोजन किया जाता है|
In which the computer knowledge and typing speed limit are checked, the final preference list is prepared by the Commission on the basis of the total scores of successful candidates in three phases, it is necessary to mention here that the examination process of all phases is completed After SSC issues a joint cut off number for different categories.
जिसमें कम्प्यूटर ज्ञान एवं टाइपिंग गति सीमा की जाँच की जाती है, तीन चरणों में सफल उम्मीदवारों के कुल प्राप्तांकों के आधार पर आयोग द्वारा अन्तिम वरीयता सूची तैयार की जाती है, यहाँ इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है कि सभी चरणों की परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसएससी विभिन्न श्रेणियों के लिए एक संयुक्त कट ऑफ अंक जारी करता है|
Candidates can view the cut off marks by visiting the official website of the SSC CGL 2018 and Enter your name and serial number to know your exam results then your result will appear on the website.
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कट ऑफ अंक देख सकते हैं। अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं और अपना नाम व अनुक्रमांक दर्ज करके व्यक्तिगत स्कोर कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं।
SSC CGL 2017 Cut-Off
The cut-off marks of the candidates In the SSC combined graduate level exam of 2017 are as follows: General category (415.47 points); 2. Other Backward Classes (OBC) (395.31 points); 3. Scheduled Caste (SC) (370.12 points) and 4. Scheduled Tribes (ST (350.13 marks). It is clear from these points that the candidates have to perform well in the three phases of CGL examination.
वर्ष 2017 की CGL परीक्षा में अभ्यर्थियों के कट ऑफ अंक इस प्रकार रहे-1. सामान्य श्रेणी (41547 अंक); 2. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) (395.31 अंक); 3. अनुसूचित जाति (SC) (370-12 अंक) तथा 4. अनुसूचित जनजाति (ST) (350.13 अंक) इन अंकों से स्पष्ट है कि अभ्यर्थी को CGL के तीनों चरणों की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना आवश्यक है।
SSC CGL 2018 Tier-4
In the last phase of the selection process, Successful candidates have to verify all those documents, which they have mentioned in the application form. The selected candidates are given appointment as Grade B / C Officer in different Ministries, Departments or organizations of the Government of India, as per the selected option in their application form.
चयन प्रक्रिया के अन्तिम चरण में सफल उम्मीदवारों को उन सभी दस्तावेजों को आयोग के समक्ष सत्यापित कराना होता है, जिनका उल्लेख उन्होंने आवेदन प्रपत्र में किया होता है. चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता एवं आवेदन-पत्र में चयनित विकल्प के अनुसार भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों अथवा संगठनों में ग्रेड बी/सी अधिकारी के रूप में नियुक्ति दी जाती है|
The main posts covered under SSC CGL 2018 are Income Tax Inspector, Inspector Examiner, Assistant Audit Officer, Assistant in Ministry of External Affairs. Assistant Enforcement Officer and Assistant in Central Vigilance Commission.
इसके अन्तर्गत शामिल प्रमुख पद हैं-आयकर इन्सपेक्टर (Inspector Income Tax), परीक्षक इन्सपेक्टर (Inspector Examiner), सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer), विदेश मंत्रालय में सहायक (Assistant in Ministry of External Affairs). सहायक प्रवर्तन अधिकारी (Assistant Enforcement Officer) तथा केन्द्रीय सतर्कता आयोग में सहायक अधिकारी (Assistant in Central Vigilance Commission) इत्यादि|
SSC CGL Age Limitation 2018
Candidates should be well aware of the necessary criteria, qualifications, curriculum and selection process in this SSC CGL 2018 examination and according to candidates, they should fill the application form. The student has to select a post and prepare a strategy for that particular post.
The age limitation is different for each category, the provision for special exemption for SC / ST / OBC has also been made, and in the combined graduate level exam 2018 2018, the age limit has also been increased for some posts, now the age limit is 20-30 previous age limit was 18-27.
Table:1
Posts Name of SSC CGL 2018 | Age limitations |
---|---|
Sub Inspector (CBI), Assistant Section Officer, Assistant 2030 years (special category (External Affairs Ministry), Assistant (AFHQ), Assistant Finance / Accounts Officer, age relaxation in age limit). (CAG) sub-inspector (NIA), Assistant Enforcement Officer (AED) | 20-30 years (Exemption of age limit for special categories). |
Assistant in Intelligence Bureau (Home Ministry) | 21-27 years (Exemption of age limit for special categories) |
Income Tax Inspector, Inspector, (Issuer) (Central Excise Duty),(special sections upper division clerk/inspector (CBN), assistant compiler, ft.). Divisional accountant, auditor, assistant tax auditor. | 20-30 years (Exemption of age limit for special categories). |
Statistical Inspector / Checker Grade-II | 18-32 years (Exemption of age limit for special categories). |
Sub Inspector (Central Bureau of Narcotics – CBN) (Group-C) | 18-25 years (Exemption of age limit for special categories). |
अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सम्बन्धित आवश्यक मानदण्डों, योग्यताओं, पाठ्यक्रम तथा चयन प्रक्रिया के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए और उन्हीं के अनुरूप उसे आवेदन प्रपत्र भरना चाहिए, पदों से सम्बन्धित विकल्प चुनना चाहिए और अपनी परीक्षा की रणनीति तैयार करनी चाहिए, मसलन CGL में परीक्षार्थियों को अलगअलग पदों पर लागू आयुसीमा सम्बन्धी मानदण्डों को आवश्यक रूप से पूरा करना चाहिए, क्योंकि आयु सम्वन्धी मापदण्ड पद के हिसाब से अलग अलग हैं|
SC/ST/OBC के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान भी बनाया गया है, साथ ही CGL परीक्षा 2018 में आयोग द्वारा कुछ पदों के लिए आयु सीमा बढ़ाई भी गई है, अब आयु सीमा को 18-27 वर्ष के बजाय 20-30 वर्ष कर दिया गया है|
SSC CGl Education Qualification 2018
Similar to the age limit, Educational qualifications have been kept different according to positions.where the necessary qualifications for most posts are graduated from any subject, while for certain special category posts (such as Assistant Statistical Officer / Inspector, Assistant Accounting Officer and Co-ordinator) certain other types of special qualifications are also mandatory.
Table:2
SSC CGL 2018 post category | Essential educational qualification |
---|---|
Assistant Audit Officer / Graduate Assistant Accounting Officer | Post Graduate ,Pre-requisite / desirable qualifications CA or CS or Cost and Management Accountant Officer) (CMA) or MBA (Finance / Finance) or Postgraduate in Business Economics. |
Statistical Checker / Inspector (Grade-2) | Graduate and 60% marks in 10 + 2 Mathematics,Or Graduate with statistics topic. |
Compiler | Bachelor in Mathematics or Statistics or Economics. |
All other posts | Bachelor Degree. |
आयु सीमा की तरह ही CGL परीक्षा के लिए विभिन्न पदों के अनुरूप अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं रखी गई हैं, जहाँ अधिकांश पदों के लिए आवश्यक योग्यता किसी भी विषय से स्नातक है, वहीं कुछ विशेष श्रेणी के पदों (जैसे- सहायक सांख्यिकी अधिकारी/निरीक्षक, सहायक लेखा अधिकारी तथा संकलनकर्ता) के लिए कुछ खास विषयों के साथ इण्टरमीडिएट या स्नातक के अलावा कुछ अन्य प्रकार की विशिष्ट योग्यताएं भी अनिवार्य हैं|
SSC Combined Graduate Level Exam Group B OR C Post Details 2018
The posts included under Group-B of SSC CGL 2018 are Assistant Section Officer, Assistant Audit Officer, Departmental Accountant, Inspector, Sub Inspector (Income Tax), Assistant Organization Officer Assistant Accounts Officer, Assistants in various Ministries, Assistant / Superintendent, Inspector (Central Product), Sub-Inspector, Inspector (Inspector Officer), Inspector (Examiner), Junior Statistical Officer (Junior Statistical Officer).
SSC CGL 2018 के अन्तर्गत Group-B के अन्तर्गत शामिल पद हैं सहायक प्रभागीय अधिकारी (Assistant Section Officer), सहायक लेखा अधिकारी (Assistant Audit Officer), विभागीय लेखाकार (Divisional Accountant), इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर (आयकर ), सहायक संगठन अधिकारी (Assistant Accounts Officer), विभिन्न मंत्रालयों में सहायक (Assistants), सहायक/ सुपरिटेंडेंट, इंस्पेक्टर (केन्द्रीय उत्पाद), सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर (नियन्त्रक अधिकारी), इंस्पेक्टर (परीक्षक), जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (Junior Statistical Officer).
SSC combined graduate level exam 2018 Grade-C consists of major positions like Accountant, Junior Accountant, Accountant Secretariat Assistant, Income Tax Assistant, Sub-Inspector (NIA / CB1 / Narcotics) etc.
ग्रेड-C के अन्तर्गत शामिल प्रमुख पद हैं लेखाधिकारी (Auditor), जूनियर संगणनकर्ता/लेखपाल (Junior Accountant), एकाउंटेंट सचिवालय सहायक (Secretariat Assistant), आयकर सहायक (Tax Assistant), सब-इंस्पेक्टर (NIA/CBI/Narcotics) इत्यादि.
SSC CGL Pay Scale (Seventh Pay Commission 2018)
Under SSC CGL 2018 Group-B, there are three types of pay scale corresponding to various positions -1. Grade Pay 4200 (Scale * 45,000); 2. Grade Pay 4,600 (salary 53,000) and 3. Grade Pay 4,800 (salary 58,000), while SSC CGL 2018 Group-C has two types of Pay-scale -1. Grade-Pay 2,800 (Salary and 34,000) and 2. Grade-Pay 2.400 (Salary 24,000).
SSC CGL ग्रुप-B के अन्तर्गत विभिन्न पदों के अनुरूप तीन प्रकार के वेतनमान हैं-1. ग्रेड पे १ 4,200 (वेतनमान * 45,000); 2. ग्रेड पे 4,600 (वेतन 53,000) तथा 3. ग्रेड पे 4,800 (वेतन 58,000), जबकि SSC CGL ग्रुप-C के अन्तर्गत दो प्रकार के पेस्केल हैं-1. ग्रेड-पे 2,800 (वेतन 34,000) तथा 2. ग्रेड-पे 2.400 (वेतन 24,000). SSC द्वारा CGL कैलेण्डर 2018 जारी कर दिया गया है|
Combined Graduate Level Exam Calendar 2018
SSC CGL Calendar 2018 has been released. This year, the announcement to start the process of online registration of examinations has been issued earlier this year in comparison to the previous year, important dates relating to SSC CGL 2018 are as follows:
Online registration for SSC CGL 2018 begins 21 April 2018 and The last date for the application is 25 May 2018. SSC combined graduate level exam 2018 Tier-1 Examination Date July 25, 2018, to 20 August 2018 while CGL Tier-2 examination date- 27 November 2018 to 30 November 2018 and Tier-3 examination date- Potential in January-February 2019.
CGL कैलेण्डर 2018 जारी कर दिया गया है. आयोग द्वारा इस वर्ष,पूर्व वर्षों की अपेक्षा परीक्षा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्दी शुरू करने की घोषणा जारी की गई है, SSC CGL-2018 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार से हैं-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू-21 अप्रैल, 2018; 2.आवेदन की अन्तिम तिथि 25 मई, 2018; 3. SSC CGL टियर-1 परीक्षा तिथि 25 जुलाई, 2018 से 20 अगस्त, 2018; 4. CGL टियर-2 परीक्षा तिथि- 27 नवम्बर, 2018 से 30 नवम्बर, 2018 तथा 5. टियर-3 परीक्षा तिथि-जनवरी-फरवरी 2019 में सम्भावित हैं|
CGL Tier-1 TO 4 Exam Procedure Details, Syllabus Or Admit Card
Tier 1 is a computer-based examination, with a total of 100 multiple choice questions for each questions candidates get 2 marks, this question sheet is of 200 marks, the question paper is divided into four sections and 25-25 questions are asked from each section on the incorrect answer (0-50 points are deducted.
परीक्षा का आयोजन टियर 1 एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा है, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2अक निर्धारित हैं. इस प्रकार यह प्रश्न पत्र कुल 200 अंकों का होता है,यह प्रश्न-पत्र चार खण्ड (विषय) में विभक्त होता है और प्रत्येक खण्ड से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं गलत उत्तर देने पर (0-50 अंक काट दिए जाते हैं।
Tier-2 Exam Details Syallbus Or Admit Card 2018
Like Tier-1, Tier-2 is also a computer-based examination. Although there are four question papers in Tier-II, four question papers are compulsory for only a few posts; question papers 1 and question papers 2 for everyone while Question Paper-3 (Statistics), where only ‘Statistical Investigator Grade I’ and ‘Statistical and Program Implementation Ministry and the Registrar of India’s Office of Registrar-GradeII and Compiler.
टियर-1 की ही भाँति टियर-2 भी एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा है. यद्यपि टियर-2 में चार प्रश्न-पत्र होते हैं, मगर प्रश्न-पत्र तथा प्रश्न पत्र 4 कुछ ही पदों के लिए अनिवार्य हैं, बाकी अन्य अधिकांश पदों के लिए प्रश्न पत्र-1 तथा प्रश्न पत्र 2 ही हल करने होते हैं. प्रश्न पत्र-3 (सांख्यिकी) जहाँ सिर्फ ‘सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेडI’ तथा ‘सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और भारत के महापंजीयक कार्यालय में ‘संकलनकर्ता (Statistical Investigator-GradeII and Compiler) के लिए आवश्यक है|
At the same time, Question Paper 4 (General Studies Finance & Accounting / Finance and Accounts) is mandatory for the posts of Assistant Audit Officer (Assistant Audit Officer Assistant Finance Officer). Significantly, for the special posts mentioned above, the candidates have to solve four question papers. Each question paper consists of 100 questions (except for the second question paper) in Tier-2 is a provision of 200 marks (2 marks for each question) for each question paper 2 hours of time is determined.
वहीं प्रश्न पत्र-4 (सामान्य अध्ययन वित्त एवं लेखा/Finance and Accunts) ‘सहायक वित्त अधिकारी / ‘सहायक लेखा अधिकारी’ (Assistant Audit Officer Assistant Finance Officer) पदों के लिए अनिवार्य है। गौरतलब है कि उक्त वर्णित विशेष पदों के लिए अभ्यर्थियों को चारों प्रश्न पत्रों को हल करना पड़ता है। टियर-2 में प्रत्येक प्रश्न पत्र के अन्तर्गत 100 प्रश्न (द्वितीय प्रश्न-पत्र को छोड़कर) शामिल होते हैं, जिनके लिए कुल 200 अंकों (प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक) का प्रावधान होता है, प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 2 घण्टे की समयावधि निर्धारित होती है|
In the second question paper (English Language ) for each question, candidates get one marks. For the Divyang candidates who are suffering from vision illumination and cerebral reactions, the time limit increased for each question paper to 160 minutes.
द्वितीय प्रश्न-पत्र (अंग्रेजी भाषा तथा परिज्ञान) में 200 प्रश्न पूछे जाते है, जिसके लिए। 200 अंक (प्रत्येक एक अंक) निर्धारित है, दृष्टि दिव्यांगों तथा प्रमस्तिष्कीय प्रतिघात से पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने की समयावधि 160 मिनट निर्धारित की गई है.
टियर-2 में प्रश्न-पत्र-2 (अंग्रेजी भाषा तथा परिज्ञान) के अन्तर्गत गलत उत्तर देने पर (0-25 अंक काटे जाते हैं, जबकि अन्य तीन प्रश्न-पत्रों में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0-50 अंक काटे जाते हैं।
In SSC CGl 2018 tier 2 examination (English language) 0.25 points are deducted for each wrong answer, whereas in the other three papers, for every wrong answer.50 points are deducted.
Tier-3 SSC CGl Exam Details Syallbus
Successful candidates in SSC CGL 2018 Tier-I and Tier-2 are called for Tier 3 examination, this is a written and descriptive nature examination based on ‘pen and paper’, in this question paper there are two questions- 1, Essay of 200-250 words on the given subject and 2. Writing of 150 words/writing of application form. This question paper is of 100 marks, it is mandatory for the candidate to get minimum 33% marks to pass this examination.
टियर-1 तथा टियर-2 में सफल उम्मीदवारों को टियर 3 परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, यह ‘पेन व पेपर पर आधारित लिखित एवं वर्णनात्मक प्रकृति की परीक्षा होती है, इस प्रश्न-पत्र में दो प्रश्न होते हैं-1, दिए गए विषय पर 200-250 शब्दों का निबन्ध तथा 2. 150 शब्दों का पत्र-लेखन/आवेदन-पत्र लेखन यह प्रश्न-पत्र कुल 100 अंकों का होता है, इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है|
The level of question paper is of 10 + 2 level and timing is 60 minutes in combined graduate level exam 2018; all three phases successful candidates are called to join Tier 4, which formalization of verification of documents.
प्रश्न-पत्र का स्तर 10+2 लेवल का होता है और समयावधि 60 मिनट हैं, तीनों चरणों में सफल उम्मीदवारों को टियर-4 में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है, जिसके अन्तर्गत अधिकांशतः पदों के लिए दस्तावेजों के सत्यापन का औपचारिक कार्य होता है|
Tier-4 Syllabus Exam Details 2018
At the same time, ‘Computer Proficiency Examination’ (CPT) and Data Accounting Skills Test for some special positions (like Central Secretariat and Assistant Section Officer in the Ministry of Foreign Affairs, Central Excise Department and Assistant Tax Officer / Accounts Officer in the Income Tax Department) (DEST) organized in tier 4 SSC CGL 2018 examination.
वहीं कुछ विशेष पदों (जैसे केन्द्रीय सचिवालय तथा विदेश मामलों के मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग एवं आयकर विभाग में सहायक कर अधिकारी/ लेखा अधिकारी, इत्यादि) के लिए ‘कम्प्यूटर प्रवीणता परीक्षा’ (CPT) तथा डाटा लेखा कौशल परीक्षण (DEST) का आर्योजन किया जाता है|
Although this examination is not included in the final result. This is also true that without the passing of this examination in the context of certain and fixed positions, the final examination of the candidate is not evaluated, therefore it is necessary to pass this examination in the case of the special SSC CGL 2018 post.
यद्यपि इस परीक्षा को अन्तिम मुल्यांकन में शामिल नहीं किया जाता. मगर यह भी सच है। कि कुछ विशेष एवं निर्धारित पदों के सन्दर्भ में इस परीक्षा को उत्तीर्ण किए बिना भी अभ्यर्थी का अन्तिम परीक्षा मूल्यांकन नहीं किया जाता, इसलिए कुछ विशेष पदों के मामले में इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है|
Computer Proficiency Test (CPT) In Tier-4 Exam
1. Word processing (typing speed 8000 with a speed limit of 95% accuracy per hour); 2. Spread Sheet (You have to write a given presentation on Microsoft Excel sheet in 15 minutes)
1. वर्ड प्रोसेसिंग (टाइपिंग की 8000 की डिप्रेशन प्रति घण्टे की गति सीमा 95% सटीकता के साथ); 2. स्प्रेड शीट (कागज पर लिखे गए कार्य को 15 मिनट में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट पर पूरा करना)
3. Slides ( You have to make a presentation given by commission on Microsoft PowerPoint in 15 minutes). Obviously, the CPT test is a total of 45 minutes. Candidates should be know how to work on word processing (computer typing), spreadsheet (Microsoft Excel) and slide (Microsoft PowerPoint)
3. स्लाइड्स (मुद्रित शीट पर दी गई स्लाइड को 15 मिनट में माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वाइट पर वैसी ही बनाना). जाहिर है CPT टेस्ट कुल 45 मिनट का होता है. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को वर्ड प्रोसेसिंग (कम्प्यूटर टाइपिंग), स्प्रेडशीट (माइकोसॉफ्ट एक्सेल) तथा स्लाइड (माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वाइंट) पर काम करना आना चाहिए|
Under the Data Entry Skill Test (DEST), the candidate has to undergo typing test, its duration is 15 minutes and in this time period, the candidate has to be typed with the speed limit of 2000 Key Depressions (8000 Key Depression / Hours).
डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (DEST) के अन्तर्गत अभ्यर्थी को टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होता है इसकी अवधि 15 मिनट होती है और इस समयावधि में अभ्यर्थी को 2000 Key Depressions (8000 Key Depression/Hours) की गति सीमा के साथ टाइपिंग करनी होती है|
If the candidates selected for the post (priority rank) of the CPT and DEST are both natures, then such candidates do not need DEST exams, they only have to submit CPT test and part 1 of CPT is considered to be the basis of the DEST evaluation. There is also a need for physical standards (physical/mental) for certain types of services in the SSC CGL 2018 Examination (CBI Inspector, Inspector / Sub Inspector and Central Excise / Checker / Controller in National Joint Agency)physically fitness is required.
अगर अभ्यर्थी द्वारा चयनित पद (वरीयता क्रम) CPT तथा DEST दोनों प्रकृति के हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों को DEST परीक्षा की जरूरत नहीं रह जाती, उन्हें सिर्फ CPT टेस्ट देना होता है और CPT के भाग1 को ही DEST मूल्यांकन का आधार मान लिया जाता है. SSC CGL परीक्षा में कुछ विशेष प्रकार की सेवाओं (सीबीआई इंस्पेक्टर, राष्ट्रीय जॉच एजेंसी में इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क/ परीक्षक/नियन्त्रक) के लिए भौतिक मानकों (शारीरिक/मानसिक) की भी जरूरत होती है|
Physical Eligibility For SSC CGl 2018 Post
For information related to physical fitness requirements, you can visit the Commission’s website www.ssc.nic.in/. Required information can be obtained by visiting Ssc.online.in too. In 2018 some changes in the SSC CGL 2018 examination. SSC CGL 2018 exam process are mentioned above.
आयोग की वेबसाइट्स www.ssc.nic.in,Ssc.online.in पर जाकर आवश्यक जानकारी हासिल की जा सकती है. SSC CGL में किए गए कुछ बदलाव वर्ष 2017-18 से SSC CGL परीक्षा प्रक्रिया में उपयोग द्वारा कुछ बदलाव कर दिए गए हैं|
SSC Exam Time Duration 2018
Duration of Tier 1 examination has been reduced from 75 minutes to 60 minutes. For most posts, the age limit has been increased from 18-27 years to 20-30 years. For the first time, SSC CGL 2018 posts have been divided into categories of A, B, C and D.
टियर 1 परीक्षा की अवधि 75 मिनट से घटाकर 60 मिनट कर दी गई है। अधिकांश पदों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष से बढ़ाकर 20-30 वर्ष कर दी गई है। पहली बार CGL पदों को A, B, C तथा D की कैटेगरी में बाँटा गया है,
New Post In SSC CGl 2018 Exmanination
For the first time in SSC CGL 2018 added too many new posts. Under this, the posts of the assistant and assistant account officer in many departments are included. Aspirants have to select their post at the time of SSC CGL 2018 apply online. However, at the time of document verification, the candidate will be asked for the post position and the option of modification is also given,
SSC CGL में पहली बार कई नए पद भी शामिल किए गए हैं. इसके अन्तर्गत कई विभागों में सहायक पद तथा सहायक एकाउण्ट ऑफिसर पद भी शामिल हैं। SSC CGL के ऑनलाइन आवेदन के समय पद की वरीयता देना आवश्यक है. हालांकि दस्तावेज सत्यापन के समय भी अभ्यर्थी से पद की वरीयता पूछी जाएगी और इसमें संशोधन का विकल्प भी दिया जाता है|
Online Application For SSC CGl 2018
The process of registration and apply online has been started a month earlier (in April) For the SSC CGL 2018 the Second phase. Cut off date for age limit and educational qualification is 1 August.
प्रत्येक साल के दूसरे चरण में आयोजित की जाने वाली SSC CGL परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन की प्रक्रिया विगत वर्षों की तुलना में एक महीने पहले (अप्रैल में) शुरू कर दी गई है। आयु सीमा तथा शैक्षिक योग्यता का कट ऑफ डेट 1 अगस्त है।
SSC CGL Tier-I Examination Syllabus
1.General Intelligence and Reasoning (25 questions)
Compatibility or affiliation, parallelism and differences, spatial imagination, orientation, problem solving, analysis, decision making, visual memory, differentiation, observation, relation concept, axiomatic reasoning, and morphology Classification, arithmetic number series, non-verbal series, coding and details of conclusions and judicial logic questions ‘literal’ (speech ) Are included within the intelligence and reasoning.
General Mental Ability Non-Verbal Reasoning |
Alphabet Test Paper cutting & folding |
Analogy Embedded figures. |
Arithmetic Reasoning Figure formation & Analysis |
Blood Relation Series |
Classification Cube & Dice |
Coding decoding Mirror Image |
Distance direction test Water Image |
Matrix Pattern Completion |
Logical Venn diagram Counting of figures. |
Missing Number |
जबकि ‘ अशाब्दिक’ (अभाषिक) बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति वाले प्रश्नों में शामिल हैं सीमेंटिक समानता, प्रतीकात्मक/अंक सम्बन्धी समानता, आँकड़े सम्बन्धी समानता, सीमेंटिक वर्गीकरण, प्रतीकात्मक/अंक सम्वन्धी वर्गीकरण, आँकड़े सम्बन्धी वर्गीकरण, सीमेंटिक क्रम, अंक क्रम, आँकड़े सम्बन्धी क्रम, समस्या समाधान, शब्द निर्माण, कोडिंग व डिकोडिंग, संख्यात्मक संक्रिया, प्रतीकात्मक संक्रिया भी शामिल हैं| उपनति, अन्तराल अभिविन्यास, अन्तराल मानसिक चित्रण, वेन आरेख, रेखाचित्र अनुमिति, पंडहोल/पैटर्न-फोल्डिग व अनफोडिग आकृति, पैटर्न फोल्डिग एव कपिलशन, सूचीकरण, पता मिलान, तिथि व शहर मिलान, केन्द्र कोड/अनुक्रमांक का वर्गीकरण, छोटे व बड़े अक्षर/अंककोडिंग व डिकोडिंग एवं वर्गीकरण अतः स्थापित आँकड़े, आलोचनात्मक विवेचन, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, सामाजिक बुद्धिमत्ता तथा अन्य उप विषय शामिल हैं|
2.General Awareness (25 questions)
The purpose of the questions of General Awareness is to check the general information of the surroundings of the candidate, as well as the knowledge of such cases of timely and contemporary events and day-to-day observations and their scientific aspects related experience.
In this section of question paper, common knowledge/science, geography, history, Indian polity, economic landscape, environment, culture, scientific research, relations with neighbouring countries of India and international Questions related to institutions etc are asked.
सामान्य जानकारी (General Awareness) (25 प्रश्न)-
इस घटक के प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आसपास के परिवेश की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग की जाँच करना होता है, साथ ही सामयिक व समसामयिक घटनाओं और दिन-प्रतिदिन के अवलोकन के ऐसे मामलों के ज्ञान एवं उनके वैज्ञानिक पहलू सम्बन्धी अनुभव की जाँच करने हेतु भी प्रश्न पूछे जाते हैं
जिसकी सामान्य जानकारी की अपेक्षा किसी आम शिक्षित व्यक्ति से की जाती है प्रश्न-पत्र के इस भाग में सामान्य ज्ञान/विज्ञान, भूगोल, इतिहास, भारतीय राजव्यवस्था, आर्थिक परिदृश्य, पर्यावरण, संस्कृति, वैज्ञानिक अनुसन्धान, भारत के पड़ोसी देशों से सम्बन्ध तथा अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं।
3.Quantitative Aptitude (25 questions)
In this section of the question paper, the candidates are examined and the questions related to the major topics (chapters) in this section are called – percentage, ratio proportion, fraction, square root, cube root, average, interest (simple/compound), profit-loss and discount and many more are mentioned below.
Average |
Boat & Stream |
Compound & Simple Interest |
LCM & HCF |
Mixture & Alligation |
Partnership |
Percentages |
Pipes & Cistern |
Problem on Ages |
Profit loss & Discount |
Ration Proportion |
Speed, time, and work |
Time work & wages |
Advance Maths |
---|
Geometry |
Mensuration |
Data Interpretation |
Trigonometry |
Degree and Radian Measures, |
Histogram |
Standard Identities |
Complementary angles |
Heights and Distances |
Histogram |
Frequency polygon |
Bar diagram & Pie chart |
English Comprehension (25 points)
Under this, understanding the English language of the candidates, the correct use of the main principles of English Grammar, application and writing capability and knowledge are tested.
प्रश्न पत्र के इस खण्ड में अभ्यर्थी द्वारा संख्याओं के सही प्रयोग अनुप्रयोग बोध एवं विश्लेषण क्षमता की जॉच की जाती है, इस खण्ड में जिन प्रमुख टॉपिक (अध्याय) से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं, वे हैं- पूर्णांक संख्याएं, अभिकलन, दशमलव, खण्ड एवं संख्याओं के बीच परस्पर सम्वन्ध, प्रतिशतता, अनुपात समानुपात, भिन्न, वर्गमूल, घनमूल, औसत, ब्याज (साधारण/चक्रवृद्धि), लाभ-हानि व बट्टा आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं|
अंग्रेजी परिज्ञान (English Comprehension) (25 अंक)
The main topics covered in this part of the question paper are Part of the speech, Sentence, One-word substitution, Common error, Synonyms, idiom and phrase, Sentence Correction, Sentence Arrange, Foreign Words and phrase, Clause Test, Commonly Misspelled English Words, English Language comprehension etc. By the way, some changes were made in this part by the commission in 2018.
Therefore, the candidates are expected to observe the question papers of the last 4-5 years to know the nature of the questions of ‘English Intelligence’ section. In both Tier-II, due to the same quantitative aptitude / quantitative capacity of the course, the preparation of both phases is done simultaneously, the level of this question paper is generally of the 8-10th class standard.
इसके अन्तर्गत अभ्यर्थियों की अंग्रेजी की समझ, अंग्रेजी ग्रामर के प्रमुख सिद्धान्तों का सही प्रयोगअनुप्रयोग तथा अग्रेजी लेखन क्षमता एवं परिज्ञान का परीक्षण किया जाता है।प्रश्न पत्र के इस भाग में शामिल प्रमुख टॉपिक्स हैं पार्टस ऑफ स्पीच, सेंटेंस, वन वर्ड सब्स्टीट्यूशन, कॉमन एरर, सिनोनिम्स एंटोनिम्स, ईडम एण्ड क्रेज, सेंटेंस करेक्शन, सेंटेंस अरेंजमेंट, फॉरेन वर्डस एण्ड क्रेज, क्लॉज टेस्ट, कॉमनली मिसपेल्ड इंग्लिश वर्डस, इंग्लिश लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन आदि. वैसे आयोग द्वारा इस भाग में कुछ परिवर्तन भी किए जाते रहे। हैं
अतः अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे ‘अंग्रेजी परिज्ञान’ वाले खण्ड के प्रश्नों की प्रकृति जानने के लिए विगत 4-5 साल के प्रश्न पत्रों का अवलोकन अवश्य कर लें। टियर-2 दोनों में ही परिमाणात्मक अभिरुचि/परिमाणात्मक क्षमता का पाठ्यक्रम समान होने के कारण दोनों ही चरणों की तैयारी एक साथ ही हो जाती है, इस प्रश्न पत्र का स्तर सामान्यतः 8-10वीं स्तर का होता है।
Tier-2 English Language Exam
Question-2: English Language and Comprehension (Total -200 questions, mandatory for all posts)
The syllabus of this question paper is also similar to that of a few Tier-1 examinations, but not just a few other topics are added in it, but the number of questions is even more (200 questions).
The main topics covered in this question paper are: Identity of fault, filling blank spaces, words of common-meaning (synonyms and antonyms), spelling, identification of unclean words, idioms and phrase, improvement of one sentence, action of verb/verse, Change of direct/indirect description (direct-in-direct speech), change of parts of sentence, paragraph etc.
Grammar Vocabulary Reading Comprehension |
Fill in the blanks, One-word substitution, Passage |
Active Passive, Idioms , Phrases Cloze test |
Direct-Indirect, Spelling Errors |
Error Spotting ,Antonym/Synonym |
Sentence Improvement |
Parajumbles |
प्रश्न-पत्र-2: अंग्रेजी भाषा तथा परिज्ञान (English Language and Comprehension) (कुल-200 प्रश्न, सभी पदों के लिए अनिवार्य) इस प्रश्न-पत्र का पाठ्यक्रम भी काफी कुछ टियर-1 परीक्षा के अंग्रेजी परिज्ञान वाले खण्ड से मिलता-जुलता है, मगर इसमें न सिर्फ कुछ अन्य विषय/टॉपिक भी जोड़ दिए जाते हैं, बल्कि प्रश्नों की संख्या भी अधिक (200 प्रश्न) रहती है|
इस प्रश्न पत्र में शामिल प्रमुख विषय हैं-गलती की पहचान, खाली स्थानों को भरना, सामानार्थक-विलोमार्थक (पर्यायवाची व विलोम) शब्द, वर्तनी, अशुद्ध शब्दों की पहचान, मुहावरे व लोकोक्तियाँ, एक वाक्यों को सुधार, क्रियाओं की कर्तृ वाच्य/कर्मवाच्य, प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष वर्णन (डायरेक्ट-इन-डायरेक्ट स्पीच) का परिवर्तन, वाक्य के भागों का परिवर्तन, परिच्छेद, निकट परिच्छेद और परिज्ञान परिच्छेद में वाक्यों आदि से सम्बन्धित प्रश्न, इस प्रश्न-पत्र का स्तर 10+2 होता है।
Tier-2 Statistics Exam Details (100 questions)
Only statistical investigators are major subjects covered under this question paper for grade-II (assistant / junior statistics officer) and ‘compiler’ posts in the general registrar.
Compilation classification and presentation of statistical data, measurement of central tendency, measurement of probation, theory of probability, random variable and probability division, the theory of sampling, statistical estimation, analysis of variance, timing analysis, Index etc.
प्रश्न-पत्र-3 : सांख्यिकी (Statistics) कुल-100 प्रश्न
केवल सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड-II (सहायक/जूनियर सांख्यिकी अधिकारी) तथा महापंजीयक में ‘संकलनकर्ता’ पदों के लिए इस प्रश्न-पत्र के अन्तर्गत शामिल प्रमुख विषय हैं संकलन वर्गीकरण और सांख्यिकीय डाटा का प्रस्तुतीकरण, केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप, परिक्षेपण की माप घूर्ण स्कीवनेस व करटोसिस, ससम्बन्ध एवं प्रतिक्रमण, सम्भाव्यता का सिद्धान्त, यादृच्छिक चर एवं सम्भाव्यता विभाजन, प्रतिदर्श के सिद्धान्त, सांख्यिकीय अनुमान, प्रसरण का विश्लेषण, समय शृखला विश्लेषण, सूचकांक आदि इस प्रश्न-पत्र का स्तर सामान्यतः 10+2 से लेकर स्नातक स्तर तक होता है।
SSC CGL Tier-3 Examination Syllabus
Descriptive Test – Hindi / English (Essential for all posts) This is a pen and paper mode offline exam, in which you can write answers in Hindi or English from any language.
1. Writing essays of 250 words and 2. Writing an application in 150 words. This question paper is for 100 marks (50 points for every question), for which 60 minutes (for Divyang people 80 minutes ). The minimum qualifying marks are 33% for passing this question paper, there is also a negative evaluation in Tier I and Tier 2 but there is no provision of negative marks in Tier 3.
The essay can be on any contemporary socio-economic-cultural judicial and political subject. Such as Swach Bharat Mission, Antyodaya Yojana, Non Performed Assets of Banks (NPA), Beti Bibhobita Teach, Flood and Drought Problems, Disaster Management, Judicial Activism, Global Warming and Climate Change, Aadhar Project, Note Banking, Digital Currency, Cashless, Cybercrime, cyberlaw, problems related to agriculture, issues related to education and employment, etc.
In the same way, a person, institution or officer has to write a question paper or application form on any issue, in fact, through the descriptive examination, the contemporary awareness of the candidate, the writing style, the word combination and the presentation of the words are checked.
SSC CGL टियर-3 परीक्षा पाठ्यक्रम
वर्णनात्मक परीक्षा-हिन्दी/अंग्रेजी (Descriptive Test: Hindi/ English) (सभी पदों के लिए अनिवार्य) यह एक पेन व पेपर मोड ऑफलाइन परीक्षा है, जिसमें आप हिन्दी या अंग्रेजी में से किसी भी भाषा में उत्तर लिख सकते हैं, इसमें 2 प्रश्न होते है-
1. 250 शब्दों का निबन्ध लिखना तथा 2. 150 शब्दों में प्रार्थना पत्र, आवेदन पत्र लिखना, यह प्रश्न-पत्र 100 अंकों (प्रत्येक प्रश्न के लिए 50 अंक) का होता है, जिसके लिए 60 मिनट की अवधि (दिव्यांग, नेत्रदृष्टि व मस्तिष्कीय पक्षाघात से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए 80 मिनट) निर्धारित होती है। इस प्रश्न-पत्र को उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम अर्हक अंक 33% हैं, टियर-1 तथा टियर-2 में नकारात्मक मूल्यांकन का भी प्रावधान है
निबन्ध किसी भी समसामयिक सामाजिक आर्थिक-सांस्कृतिक न्यायिक व राजनीतिक विषय पर हो सकता है। [जैसे स्वच्छ भारत मिशन, अन्त्योदय योजना, बैंकों की गैर निष्पादित परिसम्पत्तियाँ (NPA), बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ, बाढ़ व सूखे की समस्या, आपदा प्रबन्धन, न्यायिक सक्रियता, ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन, आधार परियोजना, नोटबन्दी, डिजिटल करेंसी, कैशलेस, साइबर क्राइम, साइबर लॉ, कृषि क्षेत्र की समस्याएं, शिक्षा एवं रोजगार से जुड़े मुद्दे इत्यादि, इसी प्रकार किसी व्यक्ति, संस्था या अधिकारी को किसी मुद्दे पर प्रार्थना-पत्र या आवेदन पत्र भी अभ्यर्थी को लिखना होता है वास्तव में वर्णनात्मक परीक्षा के द्वारा अभ्यर्थी की समसामयिक जागरुकता, लेखन शैली, शब्द संयोजन एवं शब्दों के प्रस्तुतीकरण की जाँच की जाती हैं।
SSC CGL Tier-4 Examination Syllabus
Well about Tier-4 examination nature we have mentioned earlier, but still, here its courses are being discussed, under this examination, two types of skill tests are conducted 1. Computer Proficiency Test (CT) and 2. Data Entry Test (DEST) ). These two tests are not for all posts.
SSC CGL टियर-4 परीक्षा पाठ्यक्रम
वैसे टियर-4 की परीक्षा प्रकृति के बारे में हम पूर्व में उल्लेख कर चुके है, मगर फिर भी यहाँ इसके पाठ्यक्रम की चर्चा की जा रही हैं, इस परीक्षा के अन्तर्गत दो प्रकार के कौशल परीक्षण किए जाते हैं 1. कम्प्यूटर प्रवीणता परीक्षा (CT) तथा 2. डाटा एंट्रीकौशल परीक्षण (DEST). ये दोनों हो टेस्ट सभी पदों के लिए नहीं है|
Leave a Reply