गिलगित-बाल्टिस्तान परिचय
गिलगित-बाल्टिस्तान का पुराना नाम शुमाली या उत्तरी इलाक़ा यह 72 हज़ार 971 वर्ग किलोमीटर फैला इलाक़ा हैं इस इलाके पर 1947 में पाकिस्तान ने अवैध क़ब्ज़ा किया कर लिया । गिलगित-बाल्टिस्तान भारत के जम्मू कश्मीर राज्य का हिस्सा हैं किन्तु 1963 में पाकिस्तान ने एक हिस्सा चीन को दिया 2018 में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का अध्यादेश जारी किया जिसकी मदद से पाकिस्तान सरकार गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना पांचवा प्रान्त बनाना चाहता हैं।
गिलगित-बाल्टिस्तान विवाद क्या हैं ?
पाकिस्तान का इस इलाक़ पर अवैध क़ब्ज़ा और चीन का सीपीईसी इस विवादित क्षेत्र से गुज़रता है । पाकिस्तान का ताज़ा क़दम स्थानीय लोगों के ख़िलाफ हैं यह पाकिस्तान चीन के हित में हैं । चीन का चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा वन बेल्ट वन रोड परियोजना का हिस्सा हैं और साथ ही चीन इस इलाके में खनिज और पनबिजली संसाधनों के दोहन के लिए काफी निवेश कर चूका हैं ।
गिलगित-बाल्टिस्तान जम्मू कश्मीर राज्य का अभिन्न हिस्सा हैं इसलिए भारत अलग प्रांत बनाए जाने का विरोध कर रहा हैं अगर पाकिस्तान ऐसा करने मैं सफ़ल रहा तो उसका क़ानूनी दावा गिलगित-बाल्टिस्तान में मज़बूत बहुत ज्यादा बढ़ जायेगा. पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना पांचवा प्रांत घोषित करने की कोशिश रहा हैं अगर ऐसा होगया तो इस जगह पर चीनी सेना की मौजूदगी बढ़ जायेगा।
गिलगित-बाल्टिस्तान का इतिहास
1935 में जम्मू कश्मीर के महाराजा ने अंग्रेजों को 60 साल के लीज पर गिलगित दिया और अंग्रेजों ने इस इलाके का उपयोग अपनी सामरिक रणनीति के लिए किया और गिलगित स्काउट्स नाम की सैनिक टुकड़ी तैनात किया पर कुछ दिनों बाद ही डोगरा राजाओं ने लीज को समाप्त कर इस क्षेत्र पर अधिकार कर लिया । कर्नल मिर्जा हसन खान ने महाराजा हरि सिंह के खिलाफ विद्रोह कर दिया और 2 नवंबर 1947 को गिलगित-बाल्टिस्तान की आजादी का ऐलान कर दिया ।
26 अक्टूबर 1947 को हरि सिंह ने जम्मू कश्मीर रियासत के भारत में विलय को मंजूरी दी पर आजादी की घोषणा 21 दिन बाद गिलगित-बाल्टिस्तान पाकिस्तान ने कब्जा किया और 12 अप्रैल 1949 तक गिलगित-बाल्टिस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का हिस्सा रहा. इस विवाद को समाप्त करने के लिए भारत और पाकिस्तान ने 28 अप्रैल 1949 कराची समझौते किया ।
गिलगित-बाल्टिस्तान का भूगोल
उत्तरी इलाका शुमाली के नाम से मशहूर हैं गिलगित-बाल्टिस्तान के उत्तर में चीन और अफगानिस्तान, पश्चिम में खैबर पख्तूनख्वां प्रांत और पूरब में भारत और दक्षिणी भाग में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हैं पाकिस्तान के उत्तरी भाग में ही गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र हैं ।
गिलगित-बाल्टिस्तान कुल क्षेत्रफल 72 हजार 971 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या करीब 20 लाख हैं 1970 में गिलगित एजेंसी बाल्टिस्तान हुन्जा और नगर राज्यों को मिलाकर नार्दन ऍरियाज का गठन हुआ था ।
गिलगित-बाल्टिस्तान में सात जिले हैं जिसमे से दो जिले बाल्टिस्तान में और पांच जिले गिलगित डिवीजन में हैं गिलगित-बाल्टिस्तान शिया बहुल इलाका वही पाक अधिकृत कश्मीर सुन्नी बहुल इलाका हैं और कश्मीर में जो अभी कत्ले आम हो रहा हैं वो भी इसी विवाद से जुड़ा मुदा हैं.
Leave a Reply